Jalandhar : नगर कीर्तन के चलते ये रास्ते रहेंगे बंद, Traffic Route Plan जारी
punjabkesari.in Wednesday, Jan 01, 2025 - 05:43 PM (IST)
जालंधर : श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में कल जालंधर शहर में विशाल नगर कीर्तन का आयोजन किया जा रहा है। यह नगर कीर्तन गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा, मोहल्ला गोबिंदगढ़, जालंधर से शुरू होकर एस.डी. कॉलेज, भारत सोडा फैक्ट्री, रेलवे रोड, मंडी फेटनगंज, गुरुद्वारा दीवान अस्थान, सेंट्रल टाऊन, मिलाप चौक, फगवाड़ा गेट, शहीद भगत सिंह चौक, पंज पीर चौक, खिंगरा गेट, गुरुद्वारा श्री सिंह सभा (अड्डा होशियारपुर), माई हीरा गेट, भगवान वाल्मीकि गेट, पटेल चौक, सब्जी मंडी चौक, जेल चौक, बस्ती अड्डा चौक, भगवान वाल्मीकि चौक (ज्योति चौक), रैनक बाजार होते हुए गुरुद्वारा श्री दीवान अस्थान, सेंट्रल टाउन में समाप्त होगा।
इस नगर कीर्तन में भारी संगत की उपस्थिति को ध्यान में रखते शहर में सुबह 9:00 बजे से रात 10:00 बजे तक ट्रैफिक डायवर्जन लागू किया है।
ट्रैफिक डायवर्जन:
मदन फ्लोर मिल चौक
अलास्का चौक
टी-प्वाइंट रेलवे स्टेशन
एकहरी पुल दोमोरिया पुल
किशनपुरा चौक/रेलवे फाटक
दोआबा चौक/रेलवे फाटक
पटेल चौक
वर्कशॉप चौक
कपूरथला चौक
चिक-चिक चौक
लक्ष्मी नारायण मंदिर मोड़
फुटबॉल चौक
टी-प्वाइंट शक्ति नगर
नकोदर चौक
स्काईलार्क चौक
प्रीत होटल मोड़
मखदूमपुरा गली (फुल्लांवाला चौक)
प्लाजा चौक
कंपनी बाग चौक (पी.एन.बी. चौक)
मिलाप चौक
शास्त्री मार्कीट चौक
वाहन चालकों और जनता से अपील है कि दिनांक 02/01/2025 को आयोजित नगर कीर्तन के निर्धारित मार्ग का उपयोग करने के बजाय वैकल्पिक लिंक रास्तों का इस्तेमाल करें और यातायात जाम से बचने में सहयोग करें। इस संबंध में अधिक जानकारी और सहायता के लिए ट्रैफिक पुलिस हेल्पलाइन नंबर 0181-2227296 पर संपर्क किया जा सकता है।