मंदिर में आग लगने से लोगों में मचा हड़कम्प, लाखों का नुक्सान

punjabkesari.in Sunday, Dec 26, 2021 - 07:52 PM (IST)

लुधियाना (विक्की) : बीती रात शहर के नौलखा कालोनी में पुराने हनुमान मंदिर में आग लग जाने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि यह आग मंदिर में शार्ट सर्किट से हुई है। मंदिर में आग लगी तब मंदिर के पुजारी के 20 सदस्य अंदर सो रहे थे, जिन्हें बड़ी मुश्किल से बाहर निकाला गया। इस घटना में कोई जानी नुक्सान तो नहीं हुआ परन्तु मंदिर की मूर्तियों व अन्य सामान सहित करीब 30 लाख रुपए का नुक्सान बताया जा रहा है। 

लोगों ने बताया कि रात 2.30 बजे के करीब मंदिर के अंदर अचानक शार्ट सर्किट होने से चिंगारियां निकलनी शुरू हुई और बाद में इसने तेज आग का रूप धारण कर लिया। मोहल्ले के लोगों द्वारा बड़ी मशक्कत के बाद परिवार को बाहर निकाला गया। मंदिर में मूर्तियों का नुक्सान हुआ है। लोगों ने कहा कि घटना की सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई, जिसके बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची और 2 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

 

Content Editor

Sanjeev Dixit