पाकिस्तान में उपेक्षा का दंश झेल रही दुल्ला भट्टी की मजार

punjabkesari.in Wednesday, Jan 13, 2021 - 09:53 AM (IST)

होशियारपुर(अमरेन्द्र) : पाकिस्तान के मियाणी साहिब कब्रिस्तान में पंजाबियों की अनख के प्रतीक रहे दुल्ला भट्टी की मजार पाक सरकार की अनदेखी की वजह से उपेक्षा का दंश झेल रही है। हाल यह है कि मियाणी साहिब कब्रिस्तान के साथ लगते घरों में रहते लोगों को भी नहीं पता कि दुल्ला भट्टी कौन था जबकि हिंदुस्तान के हिस्से में रहे पंजाब ही नहीं बल्कि हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, हरियाणा, राजस्थान व दिल्ली में आज भी दुल्ला भट्टी को हर साल लोहड़ी के दिन लोग याद करना नहीं भूलते। शहीद भगत सिंह मैमोरियल फाऊंडेशन लाहौर के चेयरमैन इम्तियाज राशिद कुरैशी ने लोहड़ी से पूर्व मंगलवार को दुल्ला भट्टी की मजार की दुर्दशा को लेकर लाहौर प्रशासन के साथ-साथ पाकिस्तान सरकार पर भी पाकिस्तान के इस वीर नायक की अनदेखी करने का आरोप लगाया।



पाकिस्तानी अवाम को बताऊंगा कौन था दुल्ला भट्टी : कुरैशी
शहीद भगत सिंह मैमोरियल फाऊंडेशन लाहौर के चेयरमैन इम्तियाज राशिद कुरैशी ने बताया कि खुद मुझे भी पता नहीं था कि दुल्ला भट्टी को हिंदुस्तानी .पंजाब में नायक का दर्जा मिला हुआ है। जब उनके बारे में जाना तो सिर गर्व से ऊंचा हो गया कि दुल्ला भट्टी इतने बहादुर थे। फाऊंडेशन की तरफ से उनके शहादत दिवस पर समारोह का आयोजन कर यहां के अवाम को दुल्ला भट्टी की वीरता के बारे बताऊंगा। 

Vatika