सरकारी आदेशों को ठेंगा, रात को 9 बजे तक खुले रहे शराब के ठेके

punjabkesari.in Sunday, Jun 14, 2020 - 01:05 PM (IST)

बठिंडा(कुनाल बांसल): लॉकडाउन दौरान पंजाब में शराब के ठेके लगातार चर्चा का विषय बने हुए हैं। वीकैंड लॉकडाउन का ऐलान किए जाने से पंजाब सरकार ने एडवायजरी भी जारी की है कि शनिवार को शाम 5 बजे तक सभी दुकानें खुलेंगी लेकिन शराब के ठेके और रैस्टोरैंट 8 बजे तक खुलेंगे।

रविवार को लोगों के लिए जरूरी सामान की ही दुकानें खुलेंगी और बाकी सभी दुकानें बंद रहेंगी लेकिन बठिंडा में शराब के ठेकेदार पंजाब सरकार द्वारा घोषित किए गए वीकैंड लॉकडाउन के नियमों की धज्जियां पुलिस की मौजूदगी में ही उड़ाते हुए नजर आए। 9 बजे के बाद भी शराब के ठेके खुले रहे और जब मीडिया कर्मचारी पहुंचे तो ठेका कर्मचारियों ने शटर डाउन कर दिए।

ठेकेदारों ने मीडिया के पूछे गए सवालों का ठीक से जवाब नहीं दिया। कोई कहने लगा कि जाकर आबकारी विभाग से पूछो कि शराब के ठेके क्यों खुले हैं। जिक्रयोग्य है कि एक ओर जहां वीकैंड लॉकडाउन के नाम पर सरकार ने बाकी दुकानें बंद करवा दी, वहीं देर रात शराब के ठेके खुले रहना अपने आप में कई सवाल पैदा करता है।

Edited By

Sunita sarangal