मुलाकात के दौरान भगवंत मान ने PM मोदी से  मांगा स्पैशल पैकेज

punjabkesari.in Thursday, Mar 24, 2022 - 03:59 PM (IST)

नई दिल्लीः पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से दिल्ली में मुलाकात की। सीएम का पदभार संभालने के बाद भगवंत मान की पीएम मोदी के साथ यह पहली मुलाकात है। इस मुलाकात में मान ने पंजाब की वित्तीय हालत के बारे में बताते हुए स्पेशल पैकेज की मांग की है। 

मुख्यमंत्री ने कहा कि पंजाब पर 3 लाख करोड़ का कर्जा है। उन्होंने पीएम से 2 साल में 50-50 हजार करोड़ का स्पेशल पैकेज मांगा। मान ने कहा कि हम दिन-रात मेहनत कर रहे हैं। आम आदमी पार्टी की नई सरकार बनी है। कम से कम 2 साल के लिए हमें स्पेशल पैकेज मिल जाएगा तो तब तक हम अपनी वित्तीय स्थिति को संभाल लेंगे। पंजाब अपने पांव पर खड़ा हो जाएगा। मान को उम्मीद है कि पंजाब को इस संकट से उभारने के लिए पीएम उनका पूरा सहयोग देंगें। वहीं प्रधानमंत्री मोदी ने सीएम मान को हर संभव मदद का भरोसा दिया। 

Content Writer

Vatika