एकता व अखंडता के लिए सभी प्रयास करें: दुष्यंत चौटाला

punjabkesari.in Monday, Nov 11, 2019 - 08:46 AM (IST)

जालंधरः पंजाब केसरी पत्र समूह द्वारा आयोजित 116वें शहीद परिवार फंड समारोह में संबोधित करते हुए हरियाणा के युवा उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि दिन-प्रतिदिन देश में आपसी एकता मजबूत हो रही है। देश आपसी सहमति से आगे बढने में सफल हो रहा है इसलिए ऐसी परिस्थितियों को देखते हुए अब देश की एकता व अखंडता की मजबूती के लिए प्रत्येक व्यक्ति को अपना योगदान डालना होगा।

PunjabKesari

दुष्यंत चौटाला ने कहा कि शहीद परिवार फंड समारोह में वह इससे पूर्व भी सांसद होने के नाते भाग ले चुके हैं। वह शहीद परिवारों को नमन करते हैं जिनके परिजनों ने देश की एकता, अखंडता व सुरक्षा के लिए अपना योगदान डाला है। उन्होंने कहा कि शहीद परिवार फंड में चाहे किसी ने एक रुपए का योगदान डाला हो या अधिक परन्तु यह सच ही कहा गया है कि बूंद-बूंद से ही सागर भरता है। उन्होंने कहा कि स्व. चौधरी देवी लाल के साथ संयुक्त पंजाब में स्व. लाला जगत नारायण के काफी मधुर रिश्ते थे। उन्होंने कहा कि लाला जगत नारायण व रमेश चंद्र एवं अनेक अन्य कर्मचारियों की हत्याओं के बावजूद भी पंजाब केसरी परिवार लगातार अपनी कलम की ताकत से देश विरोधी ताकतों के खिलाफ लिखता रहा।चौटाला ने कहा कि वह पुलवामा में शहीद जवानों को श्रद्धासुमन अर्पित करते हैं जिन्होंने आतंकियों के गोलों का बहादुरी से सामना किया तथा देश की सुरक्षा व एकता को बनाए रखने के लिए हंसते-हंसते अपनी कुर्बानी दे दी।  उन्होंने कहा कि देश को आज और मजबूत बनाने की जरूरत है। देश मजबूत रहेगा तो हम सब लोग सुरक्षित रहेंगे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

swetha

Recommended News