जालंधर में देखने को मिला जीप पर बैठा रावण, देखें तस्वीरें

punjabkesari.in Tuesday, Oct 08, 2019 - 06:04 PM (IST)

जालंधर (सोनू): जहां देशभर में अलग-अलग जगहों पर छोटे या बड़े रावण के पुतले जलाए जा रहे हैं तो वहीं आज जालंधर में एक ऐसा रावण देखने को मिला जिसे सब लोग देखते ही रह गए। जालंधर के भार्गव कैंप में बने इस रावण को जीप पर बिठाया गया है।



इस रावण को देखने के लिए लोगों की भीड़ लगी रही और लोग इस रावण के पुतले के साथ तस्वीरें भी खिंचवाते दिखाई दिए। बता दें कि जीप पर बैठा यह रावण किसी कारीगर ने नहीं बल्कि एक छोटे बच्चे ने तैयार किया है।



बता दें कि भार्गव कैंप के रहने वाले 14 वर्षीय नीशू ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर जीप वाले रावण को तैयार किया है। इसको बनाने में 15 दिन का समय और 4 हजार रुपए लगे।

Mohit