पंजाब में हाईवे पर Duster Car को लगी भीषण आग, बाल-बाल बचा परिवार
punjabkesari.in Sunday, Feb 11, 2024 - 11:42 PM (IST)

पंजाब डैस्क : पंजाब में हाईवे पर एक कार को भीषण आग लगने की घटना सामने आई है। बताया जा रहा है कि हाईवे पर जा रही एक Duster Car को अचानक भीषण आग लगने से कार सवार परिवार बाल-बाल बचा है। वहीं देखते ही देखते पल भर में कार जलकर राख हो गई। दरअसल उक्त घटना को लेकर एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रही है, जिसमें साफ देखा जा सकता है कि कैसे आग के भीषण आग लगी है। कार सवार परिवार को फिलहाल बचा लिया गया है तथा घटना में फिलहाल किसी के हताहत होने की खबर नहीं है और न ही आग लगने के कारणों का पता चल सका है। लेकिन हादसे दौरान मौके पर लोगों की भीड़ देखी गई, जिन्होंने आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन आग की लपटें इतनी तेज थीं, उन पर काबू पाना मुश्किल हो रहा था।