PSTET में ड्यूटी स्टाफ भी नहीं करेगा इलैक्ट्रॉनिक सामान का इस्तेमाल

punjabkesari.in Friday, Jan 10, 2020 - 10:05 AM (IST)

लुधियाना/मोहाली (विक्की, नियामियां): पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा 19 जनवरी को करवाए जाने वाले पंजाब स्टेट टीचर एलीजिबिलिटी टैस्ट (पी.एस.टी.ई.टी.-2018) के लिए ऐसे कड़े प्रबंध किए जा रहे हैं कि परीक्षार्थियों के अलावा ड्यूटी स्टाफ और फ्लाइंग स्क्वाइड आदि के सदस्य भी इलैक्ट्रॉनिक समान और सैलफोन लेकर परीक्षा केंद्र में नहीं जा सकेंगे। परीक्षा के लिए जारी दिशा-निर्देशों में उम्मीदवार को खाली कागज, सैलफोन, एफ.एम. रेडियो, कैल्कुलेटर, घड़ी या ऐसा कोई भी साधन जो परीक्षा के दौरान परीक्षार्थियों को कहीं बाहर से जोड़ सकता हो, साथ ले जाने पर रोक लगाई गई है। 

हर परीक्षा केंद्र में फ्लाइंग स्क्वायड का ऐसा सामान जमा करवाने के लिए कमरा या स्थान भी नियत किया जाएगा। परीक्षा का सारा कार्य सी.सी.टी.वी. कैमरों की निगरानी में होगा और हर केंद्र में सिर्फ 28 परीक्षार्थी ही बिठाए जाएंगे। परीक्षा सिर्फ जिला स्तर पर बनाए गए केन्द्रों में ही होगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

swetha

Recommended News

Related News