दियाल सिंह कालेज मामले में बोले सरना,RSS. प्रकाश सिंह बादल को कुछ नहीं समझता

punjabkesari.in Monday, May 07, 2018 - 08:57 AM (IST)

नई दिल्ली  (इंट.): दियाल सिंह कालेज का नाम बदलने के मामले पर शिरोमणि अकाली दल दिल्ली के प्रधान परमजीत सिंह सरना ने कहा कि वह किसी भी अवस्था में कालेज का नाम बदलने नहीं देंगे और अब आवश्यकता पड़ी तो सुप्रीम कोर्ट में जाएंगे।


सरना ने कहा कि अगर एन.डी.ए. में बादल दल की कोई इज्जत होती तो कालेज का चेयरमैन जो कि आर.एस.एस. का नुमाइंदा व मैंबर है, कभी भी हरसिमरत कौर बादल के पत्र को रद्दी में फैंक कर मीडिया में यह ऐलान करने की हिम्मत न करता कि कालेज का नाम वंदे मातरम् दियाल सिंह कालेज ही रहेगा। इससे यह साबित हो जाता है कि आज आर.एस.एस. प्रकाश सिंह बादल को कुछ नहीं समझता। ऐसी हालत में अब सिखों को अपने विद्यालयों को बचाने के लिए खड़ा होना होगा।

 

उन्होंने हरसिमरत कौर बादल से कहा कि वह या तो मानव संसाधन मंत्री प्रकाश जावड़ेकर के खिलाफ पाॢलयामैंट में विशेष अधिकार का प्रस्ताव पास करवाएं क्योंकि जावड़ेकर ने ही कहा था कि कालेज का नाम नहीं बदलेगा, नहीं तो चुपचाप अपने पद से इस्तीफा दे दें क्योंकि सिखों ने इनको कौम का नाम ऊंचा करने के लिए भेजा था न कि डुबोने के लिए।

Punjab Kesari