बादलों के करीबी कोलियांवाली ने बैंक को लौटाए 90 लाख

punjabkesari.in Monday, May 14, 2018 - 03:23 PM (IST)

चंडीगढ़/मुक्तसर(रमनजीत) : अकाली नेता दयाल सिंह कोलियांवाली ने अपने कर्ज का कुछ हिस्सा आज बैंक को अदा कर दिया।  दयाल सिंह ने बैंक में 30 लाख नकद और 60 लाख का पोस्ट डेटिड चैक जमा कराया। कोलियांवाली  बादल परिवार के नजदीकी बताए जाते हैं। 

 

इस बात की जानकारी कैबिनेट मंत्री सुखजिंदर रंधावा ने प्रैस कांफ्रैंस दौरान दी। रंधावा ने बताया कि अभी तक 5 करोड़ का कर्ज अलग-अलग लोगों से विभाग ने जमा करवाया है। इसके अलावा अन्य डिफाल्टरों से भी राब्ता कायम किया जा रहा है और अपील की जा रही है कि सभी वो लोग जो जान बूझ कर पैसा नहीं दे रहे वो अपना कर्ज वापिस करें।  

 

रंधावा ने कहा कि कल ही सुखबीर सिंह बादल ने कहा था कि उनकी दयाल सिंह पर कोई छत्र छाया नहीं है तो फिर आज उसने पैसे कैसे जमा करवा दिया ।  लुधियाना जेल से दो भाईयों के भागने पर रंधावा ने कहा कि जेल से दो कैदी गायब होने की घटना निंदनीय है और जेल प्रशाशन को जांच करने की हिदायत दी गई है कि जो भी जिम्मेदार हुआ उसकी सस्पेंशन नहीं होगी डिसमिस कर दिया जाएगा।  

Sonia Goswami