भ्रष्टाचार मुक्त शासन देने में ई-गवर्नैंस का होगा अहम रोल: सिद्धू

punjabkesari.in Tuesday, Jul 31, 2018 - 10:35 PM (IST)

चंडीगढ़: शहरी स्थानीय इकाइयों में ऑनलाइन नक्शे पास करने के लिए बनाया गया ऑनलाइन बिल्डिंग प्लान अप्रूवल सिस्टम (ओ.बी.पी.ए.एस.) 15 अगस्त से लागू होगा। इसके लागू होने से पंजाब सरकार का शहरी निवासियों को भ्रष्टाचार मुक्त साफ-सुथरा और पारदर्शी शासन देने का वायदा पूरा होगा। यह जानकारी स्थानीय निकाय मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने दी। वह सैक्टर-35 स्थित पंजाब म्यूनिसिपल भवन के ऑडीटोरियम में सभी नगर निगमों के कमिश्नरों, डिप्टी डायरैक्टरों और वास्तुकारों की एक दिवसीय वर्कशॉप को संबोधित कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि सरकार का मकसद भावी पीढिय़ों के लिए बेहतर व्यवस्था छोड़ कर जाना है जिसके तहत ई-गवर्नैंस प्रोजैक्ट लागू किया जा रहा है। इस वैश्विक प्रोजैक्ट को विभाग का ऐतिहासिक फैसला करार देते हुए सिद्धू ने कहा कि यह पंजाब की किस्मत और चेहरा बदलने का सामथ्र्य रखता है। इसमें 5 चरण होंगे। यह प्रोजैक्ट 165 शहरी स्थानीय इकाइयों और 27 नगर सुधार ट्रस्टों में लागू होगा। इस मौके पर विभाग के प्रमुख सचिव ए. वेणू प्रसाद, डायरैक्टर करनेश शर्मा, नगर निगम अमृतसर के मेयर कर्मजीत सिंह रिंटू, नगर निगम लुधियाना के मेयर बलकार सिंह, नगर निगमों के कमिश्नर, डिप्टी डायरैक्टर और वास्तुकार भी उपस्थित थे।

Vaneet