Amritsar : स्कूल जा रही अध्यापकों की गाड़ी हादसाग्रस्त, 6 घायल

punjabkesari.in Thursday, Feb 15, 2024 - 11:21 PM (IST)

तरनतारन : स्कूल जा रही अध्यापकों की गाड़ी किसी वाहन की टक्कर लगने के कारण हादसाग्रस्त हो गई। संतुलन बिगड़ने पर जब टवेरा गाड़ी पेड़ से टकराई तो इसमें सवार 6 लोग घायल हो गए। इनको इलाज के लिए तुरंत सिविल अस्पताल तरनतारन में भर्ती करवाया गया। इलाज के बाद घायलों को छुट्टी दे दी गई।

जानकारी के अनुसार सरकारी सीनियर सैकंडरी स्कूल माणोचाहल कलां के अध्यापक विभिन्न जिलों से संबंधित होने के कारण तरनतारन में किराए के घर में रहते आ रहे हैं, जो रोजाना की तरह टवेरा गाड़ी पर सवार होकर गुरुवार की सुबह अपनी ड्यूटी के लिए रवाना हुए। इनकी गाड़ी जब गांव डालेके नजदीक पहुंची तो पीछे से किसी और वाहन ने इनकी गाड़ी को जोरदार टक्कर मार दी। अध्यापकों से भरी गाड़ी सीधे जाकर पेड़ से टकराई। गाड़ी सवार श्रीगंगानगर निवासी जोरावर सिंह, होशियारपुर निवासी प्रीति, फाजिलका निवासी माया देवी, सुरिंदर कौर, तरनतारन निवासी रिंपल के अलावा चालक इंद्रजीत सिंह निवासी मुगल चक्क पन्नूआं घायल हो गए। बिना किसी देरी इनका इलाज सिविल अस्पताल तरनतारन से करवाया गया।

Content Editor

Subhash Kapoor