पंजाब में भूकंप के तेज झटके, घबराए लोग घरों व दफ्तरों से बाहर निकले

punjabkesari.in Friday, Dec 20, 2019 - 06:05 PM (IST)

जालंधर: आज पूरे पंजाब में भूकंप के तेज लगे। यह झटके शाम 5:13 पर महसूस किए गए। जालंधर, अमृतसर, होशियारपुर समेत कई शहरों में झटके महसूस किए गए। भूकंप के झटकों से करीब 15-20 सेकेंड तक धरती डोलती रही। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 6.4 बताई जा रही है। भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान का हिंदुकुश बताया जा रहा है।

शहर में घरों और दफ्तरों में मौजूद लोगों ने इन झटकों को स्पष्ट रूप से महसूस किया। घबराए लोग आनन-फानन में बाहर निकल सड़कों पर आ गए। वे परिजनों को भी भूकंप के बारे में सूचित करने के लिए फोन मिलाते देखे गए। अच्छी बात यह है कि कहीं से भी जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है।

Vaneet