अकाली नेता को चुनाव आयोग का नोटिस, 24 घंटों में मांगा जबाव

punjabkesari.in Friday, Mar 15, 2019 - 07:23 PM (IST)

चंडीगढ़: पंजाब चुनाव आयोग ने शिरोमणि अकाली दल (शिअद) के तरनतारन जिलाध्यक्ष एवं खडूर साहिब तहसील के डेरा साहिब निवासी गुरिंदर सिंह को चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन के आरोप में नोटिस जारी कर उनसे 24 घंटे के भीतर जबाव मांगा है।  

यह था मामला
राज्य के तरनतारन जिला निर्वाचन अधिकारी ने यह कार्रवाई एक रैली के उपरांत लोगों को शराब वितरित करने संबंधी सूचना के बाद की है। आरोप है कि उक्त अकाली नेता ने पार्टी की यहां गत मंगलवार को हुई रैली के बाद लोगों को कथित तौर पर शराब वितरित की थी। मीडिया सर्टिफिकेशन एवं मॉनीटरिंग कमेटी द्वारा यह मामला राज्य के मुख्य चुनाव अधिकारी एस. करूणा राजू के संज्ञान में लाए जाने के बाद उन्होंने जिला निर्वाचन अधिकारी को इस संबंध में कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे। 

Vaneet