नई इमारतों के निर्माण में ECBC को लागू कर बचाई जा सकती है ऊर्जा : रंधावा

punjabkesari.in Wednesday, Jun 06, 2018 - 09:08 AM (IST)

चंडीगढ़ (ब्यूरो): पंजाब एनर्जी डिवैल्पमैंट एजैंसी (पेडा) की ओर से विश्व पर्यावरण दिवस पर वर्कशॉप-कम-प्रदर्शनी का आयोजन पेडा कॉम्पलैक्स में किया गया। इस वर्कशॉप का उद्देश्य नवीकरणीय ऊर्जा व ऊर्जा दक्षता को बढ़ावा देना था। 

पेडा की मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सी.ई.ओ.) नवजोत पाल सिंह रंधावा ने उत्पादकों, विक्रेताओं द्वारा इन्सुलेशन, ए.ए.सी. ब्लॉक, एच.वी.ए.सी., ग्लास, प्रकाश, सौर पी.वी. और हॉट वाटर, इलैक्ट्रिकल सिस्टम और ऑटोमेशन जैसी ऊर्जा कुशल निर्माण सामग्री प्रदॢशत करने वाली प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। रंधावा ने बताया कि नई इमारतों में पंजाब एनर्जी कंजर्वेशन बिल्डिंग कोड (ई.सी.बी.सी.) को लागू कर 30-40 प्रतिशत ऊर्जा बचत हासिल की जा सकती है और 10-15 प्रतिशत ऊर्जा को मौजूदा भवन में ऊर्जा संरक्षण उपायों को लागू कर बचाया जा सकता है।

ऊर्जा दक्षता के साथ नवीकरणीय ऊर्जा प्रणालियों का उपयोग कर काफी बिजली बचाई जा सकती है। इस दौरान चीफ आर्कीटैक्ट पंजाब सपना ने पंजाब ई.सी.बी.सी. के लाभों पर जोर दिया जोकि नोटीफाई किए जा चुके हैं व 100 किलोवाट और इससे अधिक लोड वाली नई इमारतों के निर्माण के लिए अनिवार्य हैं। पेडा के कार्यकारी निदेशक बलौर सिंह ने सभी हिस्सेदारों को पंजाब एनर्जी डिवैल्पमैंट एजैंसी (पेडा) में बनाए पंजाब ई.सी.बी.सी. सैल द्वारा सामथ्र्य बढ़ाने के लिए प्रोग्राम व इंट्रैक्टिव सत्र आयोजित करने बारे जानकारी दी।

Anjna