चुनाव प्रचार में ईको फ्रैंडली मैटीरियल प्रयोग न करने का मामला पहुंचा हाईकोर्ट

punjabkesari.in Monday, May 06, 2019 - 10:10 AM (IST)

लुधियाना (हितेश): आने वाले लोकसभा चुनावों के दौरान परम्परागत प्रचार सामग्री में बदलाव हो सकता है, जिसके तहत चुनावों के दौरान नॉन बायो डी-ग्रेडेबल प्लास्टिक मैटीरियल के प्रयोग पर रोक लगाने संबंधी लगी याचिका पर कोर्ट ने चुनाव आयोग व केंद्र सरकार को नोटिस जारी कर दिया है।

रोहित सभ्रवाल द्वारा इस मामले संबंधी याचिका लगाई गई है कि चुनावोंं में प्रयोग होने वाले होर्डिंग, झंडे व पोस्टर बनाने के लिए ऐसे प्लास्टिक का इस्तेमाल किया जा रहा है, जो न तो नष्ट होता है और न ही री-साइकिल किया जा सकता है, जबकि यह मैटीरियल सीवरेज जाम की वजह और कूड़े में मुंह मारने वाले जानवरों की सेहत के लिए भी हानिकारक है। ऐसे मैटीरियल पर रोक लगाने व उसका प्रयोग करने वालों के खिलाफ कार्रवाई के लिए नियम बनाने के लिए लगाई गई याचिका पर कोर्ट ने चुनाव आयोग के अलावा केंद्र सरकार के पर्यावरण मंत्रालय व प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड को नोटिस जारी कर दिया है, जिस मामले की सुनवाई 10 सितम्बर को रखी गई है। 
 

swetha