ई.डी. ने निरंजन सिंह के जूनियर को सौंपा ''इंद्रजीत ड्रग केस''

punjabkesari.in Saturday, Oct 13, 2018 - 04:51 PM (IST)

चंडीगढ़: इन्फोर्समेंट डायरेक्टोरेट(ई.डी.) की तरफ से डिप्टी डायरैक्टर  निरंजन सिंह को इंद्रजीत ड्रग केस अपने जूनियर को सौंपने के निर्देश दिए गए हैं। 

जानकारी के मुताबिक पंजाब पुलिस के निलंबित किए गए इंस्पैक्टर इन्द्रजीत सिंह को पिछले साल जून महीने में एस.टी.एफ. की टीम ने 4 किलो हेरोइन और गैर-कानूनी हथियारों समेत गिरफ्तार किया था। इंद्रजीत के खिलाफ  20 नवंबर को चार्जशीट दाखिल करने के बाद एस.टी.एफ. ने निरंजन सिंह की अपील पर इस केस की फाइलें ई.डी. के साथ सांझी की थी परन्तु पिछले महीने इस केस को निरंजण सिंह से लेकर उनके जूनियर को सौंप दिया गया। गौरतलब है कि बीते दिनों निरंजन सिंह ने यह कहते हुए अपने पद से इस्तीफा दे दिया था कि उन पर आधिकारियों की तरफ से दबाव पाया जा रहा है परन्तु बीते दिन उन्होंने अपना इस्तीफा वापस ले लिया। 

Vaneet