सुखपाल खैहरा से जुड़े मनी लांड्रिंग मामले में 3 फैशन डिजाइनर तलब

punjabkesari.in Thursday, Jun 24, 2021 - 10:21 AM (IST)

नई दिल्ली: पंजाब के कांग्रेस विधायक सुखपाल सिंह खैहरा और उनके परिवार से संबंधित मनी  लांड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ई.डी.) ने देश के 3 शीर्ष फैशन डिजाइनरों-रितु कुमार, सब्यसाची मुखर्जी और मनीष मल्होत्रा को तलब किया है।  

फैशन डिजाइनरों को नोटिस भेजकर कहा गया है कि वह पूछताछ के लिए इस सप्ताह के अंत में दिल्ली में जांच एजैंसी के समक्ष पेश हों। आरोपी खैहरा के खिलाफ मार्च में एजैंसी ने छापेमारी की थी। छापेमारी के समय खैहरा आम आदमी पार्टी के बागी विधायक थे। वह हाल ही में कांग्रेस में फिर से शामिल हुए हैं।

ई.डी. ने खैहरा पर मादक पदार्थ मामले के दोषियों और फर्जी पासपोर्ट रैकेट में शामिल लोगों का ‘सहयोगी’ होने का आरोप लगाया है। खैहरा (56) ने आरोपों को खारिज किया है और कहा है कि केंद्रीय एजैंसिंयां उन्हें इसलिए निशाना बना रही हैं क्योंकि वह केंद्र के 3 नए कृषि कानूनों का विरोध करते रहे हैं। 

Content Writer

Vatika