हजारों करोड़ रुपए की नकली शराब मामले की ED ने शुरू की जांच

punjabkesari.in Wednesday, Jun 17, 2020 - 09:48 AM (IST)

पटियाला(बलजिन्द्र): हजारों करोड़ रुपए की नकली शराब मामले की इन्फोर्समैंट डायरैक्टोरेट (ई.डी.) ने जांच शुरू कर दी है। ई.डी. के डिप्टी डायरैक्टर निरंजन सिंह आज सुबह 11.30 बजे एस.एस.पी. दफ्तर पटियाला पहुंचे और पौना घंटा एस.एस.पी. मनदीप सिंह सिद्धू के साथ गुप्त बैठक की। ई.डी. ने पटियाला पुलिस को पूरा रिकार्ड देने को कहा। हालांकि इस मामले में अभी आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं कहा जा रहा। इस मामले में आने वाले दिनों में बड़े खुलासे हो सकते हैं। ई.डी. ने सिर्फ केस दर्ज की कापियां ही नहीं मांगी बल्कि इस मामले में अब तक गिरफ्तार लोगों की जांच के ड्राफ्ट भी मांगे हैं।  एस.एस.पी. ने रिकार्ड देने के लिए कुछ समय मांगा है। 

5 लाख की रिश्वत मामले का विजीलैंस से मांगा रिकार्ड 
ई.डी. के डिप्टी डायरैक्टर ने विजीलैंस से जनवरी में 5 लाख रुपए की रिश्वत समेत गिरफ्तार एक्साईज विभाग के अधिकारी रजिन्दर भंडारी के चालक गुरमेल सिंह के मामले का भी रिकार्ड मांगा है। क्योंकि विजीलैंस की तरफ से चालान न पेश करने के कारण उसकी अदालत में से जमानत हो गई थी।  वर्णनीय है कि इस मामले में एक्साईज विभाग के अधिकारियों पर उंगली उठी है, इसलिए ई.डी. की तरफ से इस मामले की जांच शुरू कर दी है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Recommended News

Related News