ई.डी. ने पंजाबी गायक शैरी मान को भेजा सम्मन

punjabkesari.in Wednesday, Jan 03, 2018 - 03:46 AM (IST)

चंडीगढ़  (सुशील): चंडीगढ़ प्रवर्तन निदेशालय (ई.डी.) ने पंजाबी गायक शैरी मान को मनी लांङ्क्षड्रग एक्ट के तहत सम्मन भेजकर 4 जनवरी को पेश होने को कहा है। ई.डी. ने शैरी मान को यह सम्मन डाक के जरिए भेजा है। ई.डी. ने इससे पहले शैरी मान के मोहाली स्थित घर पर सम्मन भेजा था लेकिन उनके घर पर सम्मन किसी ने रिसीव नहीं किया था। 2 माह पहले ई.डी. को मोहाली की सी-बर्ड इमीग्रेशन कंपनी पर छापेमारी के दौरान कुछ दस्तावेज मिले थे। वहां पर ई.डी. को एक डायरी मिली थी, जिसमें पंजाबी गायक शैरी मान के नाम के सामने लाखों रुपए के लेन-देन की जानकारी लिखी हुई थी। ई.डी. ने कंपनी के प्रबंधकों के घर पर भी छापेमारी की थी। ई.डी. को वहां से 20 लाख रुपए की नकदी के अलावा जाली स्टैंप मिली थी, जो तहसीलदार और कार्यकारी मैजिस्ट्रेट के नाम पर थी। 

 


कंपनी के प्रबंधकों पर आरोप है कि वह फर्जी डॉक्यूमैंट तैयार करके युवाओं को विदेश भेजने के नाम पर ठगी करते थे। फेज-10 स्थित सी-बर्ड इमीग्रेशन कंपनी के ऑफिस और उसके प्रबंधकों के फेज-9 व 10 में किराए के घर पर छापेमारी की गई थी। ई.डी. ने फेज-11 थाना में मामला दर्ज करवाया था।

Punjab Kesari