अध्यापकों को तबादले रद्द करवाने का शिक्षा विभाग ने दिया एक और मौका

punjabkesari.in Wednesday, Jun 30, 2021 - 06:08 PM (IST)

लुधियाना(विक्की): तबादलों पर लगी रोक हटने के बाद स्कूल शिक्षा विभाग ने अध्यापकों के लिए पोर्टल फिर से खोल दिया है। इस श्रंखला में  विभाग ने उन अध्यापकों को मौका देने की भी पहल की है जिनके तबादले तो हो गए थे लेकिन अब वह उन्हें रद करवाना चाहते हैं।

इसके लिए ऐसे अध्यापकों को आनलाईन आवेदन करना होगा। जिक्रयोग है कि टीचर ट्रांसफर पॉलिसी के अंतर्गत विभिन्न कैडर के आवेदनकर्ताओं की ऑनलाइन ट्रांसफर्स के आदेश 24 मार्च और 19  अप्रैल तक जारी किए गए थे । जिन अध्यापकों के तबादले के आदेश जारी किए गए थे ऐसे अध्यापकों को अब विभाग द्वारा अपना तबादला ऑनलाइन रद्द करवाने का एक और मौका दिया गया है। 

विभागीय निर्देशों के मुताबिक  अगर कोई अध्यापक तबादला रद्द करवाना चाहता है तो वह पंजाब पोर्टल पर लॉगिन करके ‘ट्रांसफर कैंसिलेशन लिंक’ पर क्लिक करके ऑनलाइन आवेदन 2 जुलाई तक दे सकते हैं। यही नहीं अगर किसी अध्यापक ने आवेदन मुखय कार्यालय में दिया है  और उसका तबादला रद्द नहीं हुआ है तो वह ऑनलाइन विधि के द्वारा रद्द करवा सकता है। 2 जुलाई के उपरांत किसी भी आवेदन पर विचार नहीं किया जाएगा।

Content Writer

Vatika