कोरोना संकट के मद्देनजर शिक्षा विभाग ने अध्यापकों के लिए जारी किए ये निर्देश

punjabkesari.in Monday, Jun 29, 2020 - 04:41 PM (IST)

लुधियाना (विक्की): पंजाब स्कूल शिक्षा विभाग ने कोविड -19 की महामारी से बचाव के लिए पंजाब सरकार की तरफ से चलाई जा रही मुहिम में स्कूल अध्यापकों और शिक्षा विभाग के सभी कर्मचारियों को सक्रियता के साथ हिस्सा लिए जाने को यकीनी बनाने के लिए कहा है। डायरेक्टर एससीईआरटी जगतार सिंह कुलड़िया की तरफ से जिला शिक्षा अफसरों (सेकंडरी शिक्षा और एलिमेंट्री शिक्षा) और प्रिंसिपल को लिखे पत्र में कहा कहा गया है कि सरकार के 'मिशन फतह' अधीन कोरोना की बीमारी के संबंधी में लोगों के व्यवहार में तबदीली लाने में आधिकारियों, मुख्य अध्यापकों और अध्यापकों की तरफ से सक्रिय भूमिका निभाई जाए। 

अधिकारी अनुसार राज्यों के सभी नागरिकों को लॉकडाउन से बाहर आने के लिए सरकार की तरफ से दीं गई छूटों बारे जानकारी करवाने और उनको अपने कारोबार, दफ़्तरी कामकाज, शिक्षा संबंधी गतिविधियों और ज़रुरी कार्य सरकारी दिशा -निर्देशों अनुसार निभाने के लिए प्रेरित करने के लिए भी पत्र में निर्देश दिए गए हैं। 'मिशन फतह' में शिक्षा विभाग की तरफ से पहले ही डाले जा रहे योगदान का ज़िक्र करते हुए पत्र में कोरोना के बारे जागरूक करन के लिए मुहिम में ओर तेज़ी लाने के लिए कहा गया है। 

Edited By

Tania pathak