पंजाब में स्कूल खुलने के बीच Alert पर शिक्षा विभाग, जारी हुए नए आदेश
punjabkesari.in Sunday, Sep 07, 2025 - 10:55 AM (IST)

लुधियाना (विक्की) : पंजाब में हाल ही में हुई भारी बरसात और कई जिलों में आई भयंकर बाढ़ ने जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया। इसके चलते पंजाब सरकार ने बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सभी स्कूलों को 10 दिनों के लिए बंद रखने का निर्णय लिया था। इस शृंखला में डी.ई.ओ. सैकेंडरी डिम्पल मदान ने शुक्रवार को एक पत्र जारी किया है जिसे देखकर यह कयास लगाए जा रहे हैं कि स्कूल अब जल्दी खुल सकते हैं।
हालांकि इस बारे कोई भी आगामी फैसला सरकार द्वारा ही लिया जाएगा लेकिन समय रहते स्कूलों में प्रबंध पूरे हो सकें, इसके लिए डी.ई.ओ. ने पहले से ही स्कूलों को निर्देश जारी कर दिए हैं। स्कूल खुलते ही बच्चों की वापसी को सुरक्षित बनाने के लिए जिला शिक्षा अधिकारी (स) डिम्पल मदान का मुख्य उद्देश्य छात्रों और शिक्षकों की सुरक्षा, स्वास्थ्य और स्वच्छता को हर स्तर पर सुनिश्चित करना है।
अनसेफ कमरों की भी मांगी रिपोर्ट
डी.ई.ओ. द्वारा जरी आदेशों में कहा गया है कि स्कूल खुलने से पहले पूरे कैंपों की सफाई अनिवार्य रूप से करवाई जाए। विशेषकर उन कक्षाओं या इमारतों में छात्रों को न बैठाया जाए जिनकी छत से पानी टपकता हो या जिन्हें असुरक्षित माना जा रहा हो। ऐसे कमरों की रिपोर्ट तैयार करके विभाग को भेजना भी स्कूल प्रमुखों की जिम्मेदारी होगी। फर्नीचर को सुरक्षित स्थान पर शिफ्ट करने और बिजली उपकरणों की जांच को भी जरूरी बताया गया है। आदेश में साफ कहा गया है कि किसी भी खुले तार को छात्रों की पहुंच से दूर किया जाए, ताकि कोई हादसा न हो।
पानी की टंकियों की सफाई और ‘फॉगिंग’ अनिवार्य
पीने के पानी की टंकियों की पूरी तरह सफाई करवाई जानी चाहिए। साथ ही, यदि संभव हो तो स्कूल परिसर में ‘फॉगिंग’ भी करवाई जाए ताकि मच्छरों और अन्य हानिकारक कीटों से छात्रों को बचाया जा सके। कक्षाओं की जांच इस तरह की जाए कि उनमें कहीं भी सांप या अन्य जीव-जंतु मौजूद न हों। आदेश में स्पष्ट किया गया है कि स्कूल खुलने से पहले सुरक्षा और स्वच्छता से संबंधित प्रत्येक जिम्मेदारी व्यक्तिगत रूप से स्कूल प्रमुख की होगी।
“हमारे लिए बच्चों और शिक्षकों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है। स्कूल प्रमुखों को यह सुनिश्चित करना होगा कि कक्षाओं से लेकर कैंपस तक हर जगह सफाई, स्वास्थ्य और सुरक्षा के मानकों का पालन किया जाए। किसी भी तरह की लापरवाही को गंभीरता से लिया जाएगा।”
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here