शिक्षा विभाग ने कसा शिकंजा, 11 स्कूलों को जारी हुए नोटिस

punjabkesari.in Friday, Mar 26, 2021 - 10:11 AM (IST)

लुधियाना(विक्की): स्कूलों में नया सेशन शुरू होने से पहले कई निजी स्कूलों की मनमानियों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। इस सम्बन्ध में डी.ई.ओ. हरजीत सिंह ने जिले के 11 प्राइवेट स्कूलों को शिकायत कमेटी के सामने 30 मार्च को पेश होकर अपना पक्ष रखने के लिए नोटिस जारी किया है।

बता दें कि विद्यार्थियों की फीस, कर्मचारियों के वेतन, नौकरी और अन्य मामलों के सम्बन्ध में स्कूलों के खिलाफ विद्यार्थियों के अभिभावकों और स्कूल स्टाफ द्वारा की गई शिकायतों को शिक्षा विभाग द्वारा ई-पंजाब पोर्टल पर अपलोड किया जाता है और सम्बंधित स्कूलों को अपने जवाब दो दिन के अंदर-अंदर अपलोड करने के लिए कहा जाता है। लेकिन कई स्कूलों द्वारा समय रहते अपना जवाब अपलोड नहीं किया जा रहा है। इसके चलते अभिभावकों द्वारा लगातार जिला शिक्षा कार्यालय में शिकायतें की जा रही है।

इस पर कड़ा संज्ञान लेते हुए जिला शिक्षा अधिकारी (सेकेंडरी शिक्षा) द्वारा शिकायतों के निपटान के लिए एक कमेटी का गठन किया गया है। स्कूलों को जारी एक पत्र में कहा गया है कि जिन स्कूलों ने समय रहते अपना जवाब ई-पंजाब पोर्टल आई.डी. पर अपलोड नहीं किया है वह शिकायत की कॉपी और अपना जवाब स्पष्टीकरण साथ लेकर दिनांक 30 मार्च को सुबह 10 बजे जिला शिक्षा अधिकारी (सेकेंडरी शिक्षा) के कार्यालय में उक्त कमेटी के पास पेश होंगे। अगर स्कूल निश्चित तारीख पर उपस्थित नहीं होते तो विभाग द्वारा एकतरफा कार्रवाई करते हुए स्कूल की मान्यता रद्द करने के संबंध में विभाग को सिफारिश कर दी जाएगी।

इन स्कूलों को जारी हुआ नोटिस

  • आनंद ईशर सीनियर सेकेंडरी स्कूल
  • आतम पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल
  • आतम विद्या मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल
  • बी.सी.एम. आर्य मॉडल स्कूल
  • बी.सी.एम. स्कूल, फुल्लनवाल
  • बी.सी.एम. सीनियर सेकेंडरी स्कूल, सेक्टर 32
  • भगत पूरन सिंह मेमोरियल सीनियर सेकेंडरी स्कूल
  • डी.ए.वी. मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल, खन्ना
  • डी.ए.वी. पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल, खन्ना
  • दर्शन अकैडमी
  • ननकाना साहिब पब्लिक स्कूल, किला रायपुर 

Content Writer

Sunita sarangal