Students को कोरोना से बचाने के लिए शिक्षा विभाग ने शुरु की जागरूकता मुहिम

punjabkesari.in Wednesday, Apr 28, 2021 - 05:29 PM (IST)

 

चण्डीगढ़: पंजाब में कोरोना की भयानक होती स्थिति को देखते हुए पंजाब के स्कूल शिक्षा मंत्री विजय इंद्र सिंगला ने स्कूल शिक्षा विभाग को पिछले साल की तरह इस साल भी कोरोना जागरूकता मुहिम शुरू करने का निर्देश दिया है।
 

यह भी पढ़ें: पंजाब में गरीब कोविड मरीजों को कैप्टन का तोहफा, निशुल्क मिलेगी यह सुविधा

इस संबंध में जानकारी देते हुए शिक्षा विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि शिक्षा मंत्री पंजाब में दिनोंदिन गंभीर होते कोरोना के मामलों को लेकर बहुत चितिंत है। इसी को लेकर उन्होंने फिर से विद्यार्थियों को इस महामारी से जागरूक करने पर जोर दिया है। इस जागरूकता मुहिम के तहत अध्यापकों द्वारा घरों में जाकर व ऑनलाइन क्लासों के माध्यम से कोरोना से बचाव के उपाय व इस दौरान बरते जाने वाली सावधानियों से परिचित कराया जाएगा।
 

यह भी पढ़ें: अदालत में बंद हुई कोटकपूरा गोलीकांड मामले की जांच

शिक्षा विभाग इस मुहिम को सभी तक पहुंचाने के लिए सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्मों पर कोरोना से बचाव संबंधी प्रचार सामग्री उपलब्ध करा रहा है। अध्यापकों द्वारा हाथ धोने के तरीकों सहित मास्क पहनने व घरों से बाहर जाने,शारीरिक दूरी रखने आदि के लिए बताया जा रहा है। साथ ही इस मुहिम में विद्यार्थियों को कोरोना के लक्षणों की जानकारी के साथ पीड़ित मरीजों के साथ स्नेहपूर्ण व्यवहार करने के लिए भी प्रेरित किया जा रहा है। बुजुर्गों व बच्चों का खास ख्याल रखने संबंधी हिदायत दी जा रही है। शिक्षा विभाग के प्रवक्ता का कहना है कि यह जागरूकता मुहिम कोविड महामारी को फैलने से रोकने के लिए बड़ी कारगर सिद्ध हो सकती है।

पंजाब और अपने शहर की अन्य खबरें पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Content Writer

prince