शिक्षा विभाग ने बिना तैयारी के सरकारी स्कूलों में मैराथन करवाने के दिए आदेश

punjabkesari.in Friday, Jul 06, 2018 - 11:11 AM (IST)

पटियाला (प्रतिभा) : ‘मिशन तंदरुस्त पंजाब’ के तहत शिक्षा विभाग ने 7 जुलाई को सभी सरकारी और सहायता प्राप्त स्कूलों में बिना किसी तैयारी के मैराथन करवाने का फरमान जारी कर दिया है। शिक्षा अफसरों ने भी सभी स्कूल प्रमुखों को जारी हुए ऑर्डर की कॉपी जारी कर दी है। इस बारे में न तो शिक्षा विभाग अथारिटी को जानकारी है कि तैयारियां कैसे होंगी और न ही शिक्षा अफसर को इस बारे में पता है कि स्कूल प्रमुख किस तरह से मैराथन करवाएंगे।

इस मैराथन में विद्यार्थियों और स्टाफ ने भी भाग लेना है। इसे लेकर जिला शिक्षा अधिकारी कंवल कुमारी का कहना है दो दिन में इंतजाम हो जाएंगे क्योंकि स्कूल प्रमुखों को कह दिया गया है। डाइट को लेकर कोई निर्देश जारी नहीं हुए हैं। जूते या किट न होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि काफी बच्चों के पास जूते हैं।

Anjna