बड़ी कार्रवाई की तैयारी में शिक्षा विभाग, Teachers के लिए जारी हुए नए फरमान
punjabkesari.in Tuesday, Dec 17, 2024 - 12:13 PM (IST)

पंजाब डेस्क : अध्यापकों के लिए बड़ी खबर सामने आई है। जानकारी के अनुसार पंजाब सरकार ने शिक्षा विभाग के कर्मचारियों को सख्त चेतावनी जारी की है। जारी की गई चेतावनी में कहा गया है कि जो अध्यापक चल रहे आंदोलन में हिस्सा ले रहे हैं और बिना छुट्टी के अपनी ड्यूटी छोड़ रहे हैं, ऐसे कर्मचारियों को तनख्वाह नहीं दी जाएगी।
पंजाब के स्कूल शिक्षा सचिव द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि बिना आधिकारिक छुट्टी के अनुपस्थित पाए जाने वाले कर्मचारियों पर 'नो वर्क नो पे' नियम लागू होगा। कर्मचारियों के स्कूलों में गैर हाजिर होने के कारण विद्यार्थियों की पढ़ाई, फील्ड ऑफिस और स्कूलों के काम में अड़चन होने को लेकर चिंता व्यक्त की गई है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here