शिक्षा विभाग ने शुरू की 8393 प्री-प्राइमरी अध्यापकों की भर्ती प्रक्रिया

punjabkesari.in Tuesday, Nov 24, 2020 - 08:58 PM (IST)

लुधियाना (विक्की): शिक्षा विभाग पंजाब द्वारा प्री-प्राइमरी अध्यापकों के 8393 पदों को भरने के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। योग्य उम्मीदवार शिक्षा विभाग की वैबसाइट पर जाकर 1 से 21 दिसम्बर तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। ऑनलाइन अप्लाई करने के बाद विभाग द्वारा 100 अंकों के लिखित टैस्ट (ऑब्जैक्टिव टाइप) का आयोजन किया जाएगा। 

इस भर्ती प्रक्रिया के दौरान शिक्षा विभाग पंजाब के सरकारी स्कूलों में काम कर रहे शिक्षा प्रोवाइडर, एजुकेशन प्रोवाइडर, एजुकेशन वालंटियर्स, ई.जी.एस. वालंटियर्स, ए.आई.ई. वालंटियर्स और स्पैशल ट्रेनिंग रिसोर्स वालंटियर्स को ऊपर वाली सीमा में की गई सेवा के बदले में 1 साल का एक अंक दिया जाएगा और अधिक से अधिक 10 अंक दिए जाएंगे। भर्ती प्रक्रिया के संबंध में सभी नियम व शर्तें शिक्षा विभाग की वैबसाइट पर उपलब्ध है।

Mohit