प्राइवेट स्कूलों के खिलाफ शिकायतों का निपटारा शिक्षा विभाग करेगा अब ऑनलाइन

punjabkesari.in Thursday, Aug 13, 2020 - 11:28 AM (IST)

अमृतसर(दलजीत): प्राइवेट स्कूलों के खिलाफ प्राप्त होने वाली शिकायतों का निपटारा विभाग की तरफ से ऑनलाइन करने का फैसला किया गया है। इस संबंधी प्रदेश शिक्षा सचिव कृष्ण कुमार द्वारा देर शाम पत्र जारी कर सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं। विभाग द्वारा यह फैसला शिकायतों की बढ़ती संख्या के मद्देनजर लिया गया है। पत्र में स्पष्ट किया गया है कि कोविड 19 के चलते प्राइवेट स्कूलों के खिलाफ बहुत सारी शिकायतें प्राप्त हो रही हैं। इनको निपटाने लिए विभाग की तरफ से पोर्टल तैयार किया गया है।

सचिव ने पत्र में जारी हिदायतों में कहा कि प्राइवेट स्कूलों के खिलाफ जो भी शिकायतें चाहे वे ईमेल से आएं या लिखित में उन्हें पोर्टल पर अप्लोड करने की जिम्मेदारी जिला शिक्षा दफ्तर की सबंधित शाखा की होगी। इस सबंधी पैट्रन पर प्राप्त हुई शिकायत सीधे संबंधित शाखा के डीलिंग हैड मुलाजिम के पास जाएगी। इसके आगे बताया गया कि डीङ्क्षलग की तरफ से प्राप्त हुई शिकायत संबंधित स्कूल के ईमेल पर भेजी जाएगी। जिस स्कूल के खिलाफ शिकायत आई है, उसे अपना जवाब भी पोर्टल पर ही भेजना होगा। जैसे ही संबंधित स्कूल की तरफ से जवाब मिलता है तो उसकी जांच करने के बाद विभाग की तरफ से नियम मुताबिक कार्रवाई की जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vaneet

Recommended News

Related News