ट्यूशन के नाम पर स्कूली फीस मांगने वाले प्राइवेट स्कूलों पर शिक्षा विभाग कसेगा शिकंजा

punjabkesari.in Wednesday, May 20, 2020 - 03:00 PM (IST)

अमृतसर (दलजीत शर्मा): जिले में ट्यूशन के नाम पर स्कूली फीस मांगने वाले प्राइवेट स्कूलों पर शिक्षा विभाग शिकंजा कसने की तैयारी में है। विभाग को जिले में अभिभावकों द्वारा 30 से अधिक स्कूलों की शिकायत दर्ज करवाई गई है। जिला शिक्षा अधिकारी सत्येंद्र वीर सिंह द्वारा मामले की जांच के लिए उप जिला शिक्षा अधिकारी राजेश शर्मा को तैनात किया गया है। सत्येंद्र वीर सिंह ने बताया कि शिक्षा विभाग ने स्पष्ट किया है कि अभिभावकों की आर्थिक स्थिति को देखते हुए प्राइवेट स्कूल ट्यूशन फीस महीना बाद ले सकते हैं परंतु स्कूल ट्यूशन फीस के नाम पर स्कूल फीस नहीं ले सकते। 30 से अधिक स्कूलों की शिकायतें मिली हैं जिनके संबंध में छापेमारी की जा रही है।

शिक्षा मंत्री के दरबार से आई 18 स्कूलों की शिकायतें
ट्यूशन के नाम पर स्कूली फीस तथा कापियां किताबें बांटने के नाम पर पैसे लेने वाली इत्यादि 18 शिकायतें शिक्षा मंत्री विजय इंदर सिंगला द्वारा जिला शिक्षा अधिकारी को जांच के लिए भेजी गई है। अधिकारी द्वारा सभी स्कूलों को नोटिस जारी करके जवाब मांगा गया है जिनमें से 14 स्कूलों ने अपना स्पष्टीकरण दिया है जबकि चार स्कूलों ने अभी भी जवाब नहीं दिया है विभाग द्वारा स्पष्ट किया गया है जिन स्कूलों का स्पष्टीकरण तसल्ली बख्श नहीं होगा उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी बताने योग्य है कि अभिभावक स्कूलों की मनमानी के खिलाफ खुद शिक्षा मंत्री को ईमेल करके शिकायत कर रहे हैं।

Edited By

Tania pathak