शिक्षा विभाग के दफ्तरी कर्मचारियों का प्रदर्शन, कैबिनेट मंत्री वेरका के घर के बाहर की भूख हड़ताल

punjabkesari.in Tuesday, Jan 04, 2022 - 04:52 PM (IST)

अमृतसर (दलजीत शर्मा): सर्व शिक्षा अभियान (एसएसए) दफ्तरी कर्मचारी यूनियन ने मंत्री डा. राज कुमार वेरका के आवास के समक्ष रेगुलर करने की मांग को लेकर पंजाब सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर अपनी आवाज बुलंद की। इस दौरान कच्चे कर्मियों ने सरकार को कोसा और उसके नकारात्मक रवैये की निंदा की। कर्मचारियों ने डा. वेरका के घर के बाहर भूख हड़ताल रखी। 

यह भी पढ़ेंः जालंधर पहुंचे सी.एम. चन्नी ने युवाओं के लिए किए बड़े ऐलान

प्रधान विकास कुमार, गौरव शर्मा व मनिंदर कौर ने बताया कि विधानसभा चुनाव 2022 का बिगुल बज गया है। राजनीतिक पार्टियां सत्ता हथियाने के लिए जोर आजमाइश शुरू कर दी है। इस तरह कांग्रेस के विधायक व मंत्री की ओर से रैलियां व घर घर प्रचार शुरू किया है। कच्चे मुलाजिम अपने अधिकारों को हासिल करने के लिए मंत्रियों व विधायकों के दरवाजों पर रोष प्रदर्शन करने के लिए मजबूर हो रहे है। विकास कुमार ने कहा कि सरकार उनकी मांगों को मानने की बजाय टालमटोल की नीति पर काम कर रही है। मुलाजिमों को काम करते हुए कई साल हो गए है लेकिन उन्हें पक्का नहीं किया जा रहा है। कई बैठकों का दौर सरकारी मंत्रियों व अधिकारियों से हुआ है और सहमति भी बन गई है पर फाइल वित्त विभाग के पास पड़ी है। वित्त विभाग मुलाजिमों को रेगुलर करने की फाइल ओके नहीं कर रहा है। 

यह भी पढ़ेंः जालंधर में कोरोना का विराट रूप, एक साथ इतने नए केस, आंकड़ा 200 के पार

प्रधान विकास कुमार ने कहा कि कर्मियों को सीएम चरणजीत सिंह चन्नी व शिक्षा मंत्री प्रगट सिंह सच में रेगुलर करना चाहते है तो तुरंत वित्त विभाग से फाइल पास करवा कर कैबिनेट में प्रस्ताव पास किया जाए। चुनावों के दिन आ गए है व यदि सरकार ने मांगे न मानी तो मुलाजिम वोटों में घर-घर जाकर सरकार के विरुद्ध प्रचार करेंगे। इस अवसर पर करणदीप सिंह, उमा, नरिंदर कौर, संजना, मंदीप सिंह, विनय शर्मा, रजनीश कुमार, नरेश कुमार, गुरप्रीत सिंह, सतपाल सिंह आदि मौजूद थे।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Recommended News

Related News