शिक्षा मंत्री का ऐलान, अब चार साल अध्यापकों के नहीं होंगे तबादले

punjabkesari.in Monday, Sep 10, 2018 - 05:02 PM (IST)

अमृतसर(दलजीत): सरकारी स्कूलों में तैनात अध्यापकों के अब 4 साल तबादले नहीं किए जाएंगे। पंजाब सरकार सरकारी स्कूलों के विकास के लिए इस वर्ष 1 हजार करोड़ रूपए भी खर्चे करेगी।

यह जानकारी शिक्षा मंत्री ओम प्रकाश सोनी ने एफिलेटिड स्कूलज एसोसिएशन रासा के अध्यापक दिवस समारोह पर 250 अध्यापकों को सम्मानित करते हुए पत्रकारों से बातचीत करते हुए दी। शिक्षा मंत्री ने कहा कि गंभीर बीमारी तथा बेहद जरुरतमंद केसों में ही तबादले किए जाएंगे। बाकी 4 वर्ष तक तबादलों पर रोक लगा दी है। शिक्षा मंत्री ने कहा कि सरहदी स्कूलों में अध्यापकों की कमी को देखते हुए सरकार विचार कर रही है कि उक्त क्षेत्र का कोई भी विद्यार्थी शिक्षा से वांछित न रहे तथा अभिभावकों की सुविधा के लिए उनके द्वारा किसी भी प्राइवेट स्कूलों में बच्चों को पढ़ाने के लिए 3 हजार रूपए दिए जाएं। मंत्री ने कहा कि अध्यापक विद्यार्थियों का रोल मॉडल होते हैं। अध्यापकों को तनदेही से विद्याॢथयों को पढ़ाना चाहिए। मंत्री ने अमृतसर से जुड़े रासा के प्रान्तीय महासचिव कुलवंत राय शर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी सैंकेडरी सलविंद्र सिंह समरा तथा प्रिंसीपल जतिन्द्र सिंह सिद्धू को पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड के मैंबर के तौर पर शामिल करने का आश्वासन दिया। 

Vaneet