पंजाब के सभी अध्यापकों व प्रिंसीपलों से शिक्षा मंत्री की Apeal, टवीट कर कही यह बात
punjabkesari.in Monday, Mar 06, 2023 - 08:00 PM (IST)

लुधियाना (विक्की) : राज्य को रंगला पंजाब बनाने के उद्देश्य के तहत शिक्षा मंत्री की एक बड़ी अपील सामने आई है। पंजाब के शिक्षा मंत्री हरजोत बैंस ने राज्य के सभी स्कूल अध्यापकों और प्रिंसीपलों से अपील की है कि वे अपने-अपने बच्चों को सरकारी स्कूल में दाखिल करवाएं। इस संबंध में एक टवीट जारी करते हुए शिक्षा मंत्री हरजोत बैंस ने कहा है कि राज्य को रंगला पंजाब बनाने की मुहिम के तहत आएं हम सभी भागीदार बनें और अपने-अपने बच्चों को सरकारी स्कूलों में दाखिला दिलाएं।