पंजाब के सरकारी स्कूल में शिक्षा मंत्री बैंस ने किया औचक दौरा

punjabkesari.in Friday, Sep 01, 2023 - 06:33 PM (IST)

श्री कीरतपुर साहिब (बाली): शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने आज अचानक चंगर क्षेत्र के गांव मस्सेवाल के सरकारी सीनियर सैकेंडरी स्मार्ट स्कूल का दौरा किया। इस अवसर पर उन्होंने स्कूल स्टाफ और विद्यार्थियों की उपस्थिति के बारे में भी जानकारी ली। इस मौके पर उन्होंने विभिन्न कक्षाओं का दौरा किया और विद्यार्थियों से बातचीत की। इसके अलावा स्कूल की आवश्यक सुविधाओं पर भी चर्चा की गई। इस मौके पर मीडिया से बात करते हुए कैबिनेट मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने कहा कि स्कूल में शिक्षकों की कमी को धीरे-धीरे पूरा किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि स्कूल में अब भी 25 शिक्षक 600 बच्चों को पढ़ा रहे हैं, इसके अलावा उन्होंने कहा कि लैक्चरर और अन्य शिक्षकों की भर्ती जल्द की जा रही है ताकि पंजाब के स्कूलों में शिक्षकों की कमी पूरी हो सके।

इस मौके पर उन्होंने कहा कि अब किसी भी स्कूल में छात्रों को नीचे बैठने की जरूरत नहीं पड़ेगी क्योंकि स्कूलों में नया फर्नीचर भेजा जा रहा है। इस अवसर पर लैक्चरर मीना कुमारी, बरेन्द्र सिंह क्लर्क, विजय कुमार, नीलम कौर, डॉ. जरनैल सिंह जोन अध्यक्ष आम आदमी पार्टी, हरदयाल सिंह सरपंच मस्सेवाल, बीर सिंह, जोगेन्द्र पाल, गुरमीत कौर, हरप्रीत कौर, अशविन्द्र कौर, मीना कुमारी, रविन्द्र सिंह, राज कुमार, दलवीर सिंह, सतीश कुमार, चंद्रकांत शर्मा आदि के अलावा बड़ी संख्या में शिक्षक मौजूद थे।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

News Editor

Urmila