शिक्षा मंत्री ने अध्यापकों की गैर-शिक्षण गतिविधियों को लेकर दिया यह आश्वासन

punjabkesari.in Saturday, Jun 11, 2022 - 10:46 AM (IST)

चंडीगढ़ (रमनजीत सिंह): मुख्यमंत्री भगवंत मान द्वारा राज्य के विद्यार्थियों को मानक शिक्षा देने की प्रतिबद्धता के अंतर्गत वाशिंगटन डी.सी. के क्षेत्रीय अंग्रेजी भाषा कार्यालय (रेलो) द्वारा अंग्रेजी के अध्यापकों के लिए एक दिवसीय वर्कशॉप लगाई गई। यह वर्कशॉप पंजाब कृषि यूनिवर्सिटी, लुधियाना में पंजाब सरकार के स्कूल शिक्षा विभाग के सहयोग से करवाई गई। वर्कशॉप में पंजाब भर से 320 अंग्रेजी, सामाजिक शिक्षा के अध्यापकों ने हिस्सा लिया।

प्रशिक्षण सत्र में शिक्षा मंत्री गुरमीत सिंह मीत हेयर, डायरेक्टर एजुकेशन जी.एन.सी.टी. दिल्ली के प्रमुख सलाहकार शैलेंद्र शर्मा, दिल्ली के उप मुख्यमंत्री के ओ.एस.डी. डा. प्रवीण चौधरी, डायरेक्टर एस.सी.ई.आर.टी. डा. मनिंद्र सरकारिया, सहायक डायरेक्टर राजेश भारद्वाज, सहायक डायरेक्टर गुरजीत सिंह, स्टेट रिसोर्स पर्सन चंद्रशेखर विशेष रूप से शामिल हुए। 

क्षेत्रीय अंग्रेजी भाषा कार्यालय, अमरीकी दूतावास में क्षेत्रीय अंग्रेजी भाषा अफसर रूथ गूडे, अंग्रेजी भाषा विशेषज्ञ श्वेता खन्ना, मैंटर (सलाहकार) अध्यापक और शिक्षा डायरैक्टोरेट, जी.एन.सी.टी. दिल्ली में अंग्रेजी भाषा अध्यापक मनु गुलाटी ने इस वर्कशॉप को विद्यार्थियों और अध्यापकों के साथ एक प्रभावशाली और मानक बातचीत सत्र बताया। रूथ गूडे (रेलो) ने भाषायी कक्षाओं में अंग्रेजी के प्रयोग के महत्व पर ध्यान केंद्रित करके अध्यापकों के साथ अपने जीवन के प्रेरणादायक और वैश्विक अनुभव सांझे किए। शिक्षा मंत्री मीत हेयर ने अध्यापकों को उनके संबंधित स्कूलों में पेश आ रही समस्याएं सुनीं और आने वाले समय में उनके तत्काल समाधान का आश्वासन दिया। 

शिक्षा मंत्री ने अध्यापकों को केवल अध्यापन पर पूरा ध्यान देने के लिए प्रेरित करते हुए आश्वासन दिया कि उनको भविष्य में सभी गैर-शिक्षण गतिविधियों से मुक्त किया जाएगा। मीत हेयर ने पंजाब में मानक शिक्षा लाने के लिए विदेशों से हरसंभव विचारों और विधियों को अपनाने और समझने का वायदा भी किया। शिक्षा मंत्री ने यह भी कहा कि किसी भी अध्यापक पर फर्जी आंकड़े दिखाने के लिए दबाव नहीं डाला जाएगा और असल तथ्यों/परिणामों को लेकर ही आगे बढ़ा जाएगा।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

News Editor

Urmila