शिक्षा मंत्री हरजोत बैंस का स्कूल ऑफ एमिनेंस में दौरा, कहा आने वाले समय में...
punjabkesari.in Saturday, Mar 29, 2025 - 03:16 PM (IST)

पंजाब डेस्क : शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने पंजाब के सभी सरकारी स्कूलों में अभिभावक-शिक्षक बैठक (पीटीएम) के तहत मोहाली स्थित स्कूल ऑफ एमिनेंस का दौरा किया। इस दौरान हरजोत बैंस ने कहा कि मान सरकार राज्य के सरकारी स्कूलों की सूरत बदल रही है। उन्होंने कहा कि पहले अभिभावक अपने बच्चों को सरकारी स्कूलों में भेजने से डरते थे, लेकिन स्कूलों में सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करके अभिभावकों के इस डर को खत्म कर दिया है।
शिक्षा मंत्री हरजोत बैंस ने आगे कहा कि, पंजाब सरकार शिक्षा क्रांति और बच्चों के भविष्य को बेहतर बनाने की दिशा में लगातार काम कर रही है। अभिभावकों और अध्यापकों से बातचीत करते मंत्री बैंस ने कहा कि 2022 के बाद पंजाब के शिक्षा ढांचे में बहुत बड़ा बदलाव आ गया है। उन्होंने आगे कहा कि, पंजाब में 99 प्रतिशत स्कूलों में चार दीवारी की सुविधा है। पंजाब के सरकारी स्कूल में अब कोई भी बच्चा फर्श पर नहीं बैठता है, 100 प्रतिशत स्कूलों में बच्चों के लिए स्वच्छ शौचालय, 17 हजार से अधिक स्कूलों में इंटरनेट सुविधा उपलब्ध कराई गई है। इसके साथ ही 5000 स्कूलों में सौर पैनल लगाए गए हैं।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here