शिक्षा मंत्री का बड़ा बयान, कोरोना के खात्मे तक पंजाब में नहीं खुलेंगे स्कूल

punjabkesari.in Sunday, Jul 26, 2020 - 01:01 PM (IST)

नाभा (जैन): शिक्षा मंत्री विजय इंदर सिंगला का कहना है कि जब तक कोरोना महामारी का खात्मा नहीं होता, तब तक पंजाब में स्कूल नहीं खोले जाएंगे। शिक्षा मंत्री का कहना है कि बच्चे हमारे देश का भविष्य हैं। इस कारण हम इनका जीवन खतरे में नहीं डाल सकते। कोरोना महामारी है, इसलिए जब तक इस वायरस का ख़ात्मा नहीं होता, तब तक हम बच्चों को सुरक्षित रखना चाहते हैं। सिंगला ने कहा कि हमें बच्चों की शिक्षा साथ-साथ सेहत की भी चिंता है। हमारी सरकार कोरोना पर जीत दर्ज करेगी और जब पंजाब में पूरी तरह इस वायरस का प्रभाव ख़त्म हो जायेगा तो स्कूल खुलने की इजाज़त दे दी जायेगी। 

इस साल फ़ीस नहीं लेंगे सरकारी स्कूल
पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने ऐलान किया कि कोरोना संकट के चलते सरकारी स्कूल शैक्षिक सैशन 2020 -21 के लिए विद्यार्थियों से कोई भी दाख़िला फीस, फिर दाख़िला और ट्यूशन फीस नहीं लेंगे मतलब कि सरकारी स्कूलों में इस बार कोई भी फीस नहीं लगेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि जहाँ तक निजी स्कूलों के फीस लेने का संबंध है, राज्य सरकार पहले ही अदालत में जा चुकी है परन्तु सरकारी स्कूलों की तरफ से पूरे साल के लिए कोई भी फीस नही ली जाएगी।

Edited By

Tania pathak