कृषि कानूनों के विरुद्ध भूख हड़ताल पर बैठे शिक्षा मंत्री सिंगला

punjabkesari.in Thursday, Dec 24, 2020 - 09:21 AM (IST)

संगरूर(विवेक सिंधवानी, यादविन्द्र,बेदी): पंजाब के शिक्षा मंत्री विजय इंद्र सिंगला ने राष्ट्रीय किसान दिवस मौके पर केंद्र सरकार के काले कृषि कानूनों के विरुद्ध अनाज मंडी में अपने साथियों सहित एक दिवसीय भूख हड़ताल की। सिंगला सुबह 9 बजे के करीब भूख हड़ताल पर बैठे।

सिंगला ने कहा कि मोदी सरकार ने काले कृषि कानून लागू करके किसानों के साथ धोखा किया है और संघर्ष कर रहे किसानों को अलग-अलग करने के लिए कई तरह की साजिशें की जा रही हैं। उन्होंने कहा कि कैप्टन सरकार किसानों के साथ है। केंद्र सरकार अड़ियल व्यवहार को छोड़कर काले कानूनों को रद्द कर किसानों का साथ दे। इस मौके आढ़तिया एसोसिएशन के प्रधान सोमनाथ, कुलवंत राय सिंगला, एडवोकेट गुरतेज सिंह, सरपंच डाक्टर सुरिन्दर सिंह आदि उपस्थित थे।

Sunita sarangal