शिक्षा सचिव ने की नोडल अफसरों की नियुक्ती, जानें किसे कहां मिली जिम्मेदारी

punjabkesari.in Wednesday, Mar 20, 2024 - 01:34 PM (IST)

पंजाब डेस्क : शिक्षा सचिव द्वारा नए नोडल अफसरों की नियुक्ती की गई है। इस संबंध में पत्र जारी किया गया है। सरकारी स्कूलों के छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने और स्कूलों के बुनियादी ढांचे में सुधार के लिए नोडल अफसरों की नियुक्ती की गई है। 

जानकारी के अनुसार लविश चावला को तरनतारन, अमनदीप कौर को मानसा, कर्मजीत कौर को बठिंडा, कंचन शर्मा को मुक्तसर साहिब, कुलदीप सिह बाठ को फरीदकोट, राजेश भारद्वाज को फिरोजपुर, जसकीरत कौर को फतेहगढ़ साहिब, गुरजोत सिंह को गुरदासपुर, बिंदू गुलाटी को होशियारपुर, सुनील कुमार को जालंधर, विजय शर्मा को कपूरथला, संदीप वर्मा को लुधियाना, हरप्रीत सिंह को मोगा, दीपक कुमार को बरनाला, कविता मित्तल को मलेरकोटला, रानी गुप्ता को रूपनगर, सुनीता छाबड़ा को पठानकोट, सुनीता को पटियाला, सीमा खेड़ा को फाजिल्का, जसविंदर कौर को संगरूर, गुरमीत कौर को शहीद भगत सिंह नगर, तनजीत कौर को साहिबजादा अजीत सिंह नगर, महेश कुमार को अमृतसर जिले का नोडल अफसर नियुक्त किया गया है।   

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here 

News Editor

Kalash