जालंधर में 33 प्रतिशत स्टाफ के साथ खुलेंगे शिक्षण संस्थान

punjabkesari.in Thursday, May 21, 2020 - 09:49 PM (IST)

जालंधरः कोविड-19 महामारी के बढ़ते खतरे को देखते हुए भारत सरकार द्वारा पूरे देश में लॉकडाउन का ऐलान किया गया है। इस दौरान जहां सरकार द्वारा कई उद्योगों, ऑफिसों, दुकानों को कुछ शर्तों पर खोलने की इजाजत दी गई है, वहीं आज जिला मजिस्ट्रेट जालंधर द्वारा स्कूल, कॉलेज, ट्रेनिंग और कोचिंग इंस्टीच्यूट को भी खोलने की इजाजत दे दी गई है। इन संस्थानों को सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक 33 प्रतिशत स्टाफ से प्रशासनिक काम करने की छूट दी गई है। हालांकि इस दौरान किसी भी कक्षा के विद्यार्थियों की क्लासें नहीं लगाई जाएंगी और किसी भी विद्यार्थी को इन निजी संस्थानों में नहीं बुलाया जाएगा और ऑनलाइन लर्निंग की प्रवानगी होगी। इस दौरान प्रशासनिक कार्यालय में अकाउंट्स का काम, प्रशासनिक काम स्ट्डी मटीरियल और किताबों की डोर टू डोर डिलीवरी करने के लिए कार्रवाई की जा सकती है। 

Mohit