श्री हरिमंदिर साहिब में संगत की आमद बड़ी, पुलिस की सख्ती जारी

punjabkesari.in Wednesday, May 20, 2020 - 08:32 AM (IST)

अमृतसर (अनजान): कोरोना महामारी पर जीत के लिए श्री हरिमंदिर साहिब में एतिहासिक स्थान गुरुद्वारा थड़ा साहिब जी में आशा जी की बार के कीर्तन उपरांत संगत ने श्री सुखमणि साहिब जी के पाठ किए। उपरांत समूह विश्व के भले की अरदास की और ग्रंथी सिंह द्वारा हुक्मनामा लेने उपरांत कड़ाह प्रशादि की देग बरताई गई।

वहीं क्रर्फ्यू में छूट होने के कारण बीते दो-तीन दिनों से बेशक श्री हरिमंदिर साहिब अंदर संगत की आमद बढ़ गई है परन्तु अभी भी पुलिस द्वारा तीन पहरो की संगत के अलावा बाकी संगत को घंटों बद्धी रोक कर दर्शनों के लिए अंदर जाने दिया जाता है। कुछ संगत अभी भी पुलिस कर्मचारियों के साथ बहसबाजी करती दिखाई देती हैं। रोजाना की मर्यादा की तरह अमृत समय पर से रागी सिंह द्वारा इलाही बाणी के कीर्तन की छहबरें लगाई गई। संगत ने जोड़े घर के अलावा, सरोवर का जल साफ करने, परिक्रमा के स्नान की सेवा, ठंडे पानी की छबील की सेवा व लंगर की सेवा की। 

Vatika