कोरोना का असर: पी.जी.आई. में 10 जनवरी से बंद होगी OPD

punjabkesari.in Thursday, Jan 06, 2022 - 08:50 PM (IST)

चंडीगढ़: कोरोना का कहर लगातार जारी है आज 331 नए मामले सामने आए हैं। जिसको देखते हुए चंडीगढ़ प्रशासन ने अहम फैसला लिया है।  चंडीगढ़ में सभी शिक्षा संस्थानों को बंद करने का आदेश दिया है कहा सिर्फ ऑनलाइन की पढ़ाई होगी। प्राइवेट दफ्तरों में केवल 50 प्रतिशत लोग ही जा सकते हैं। स्पोटर्स, जिम और स्पा सैंटर भी बंद रहेंगे। भीड़भाड़ वाली मार्कीट शाम 5 बजे बंद हो जाएंगी। अहम आदेश पी.जी.आई. की फिजिकल ओ.पी.डी. 10 जनवरी से बंद हो जाएगी क्योंकि डाक्टर्स और हैल्थ वर्कर्स लगातार कोरोना पॉजिटिव आ रहे हैं। बार्डर एरिया पर अभी चैकिंग की कोई रोक-टोक नहीं की गई है। मंडी में सिर्फ रेहड़ी वालों को आने की अनुमति होगी कोई रिटेलर नहीं जाएगा। मंडी सुबह 5 बजे से 10 बजे तक खुलेगी। चंडीगढ़ प्रशसान ने राज्य की शहरों में नाइट कर्फ्यू की घोषणा की है। जो रात 10 बजे से लेकर सुबह 5 बजे तक जारी रहेगा। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

News Editor

Kamini