सीमावर्ती क्षेत्र में पंजाब बंद का असर, जानें कैसा रहा माहौल

punjabkesari.in Monday, Dec 30, 2024 - 02:37 PM (IST)

बमियाल/दीनानगर (हरजिंदर गौराया): किसान-मजदूर संघर्ष कमेटी पंजाब और भारतीय किसान यूनियन द्वारा दिए गए पंजाब बंद के आह्वान को  सीमावर्ती क्षेत्र बमियाल को छोड़कर बाकी सभी इलाकों में सर्मथन देखने के मिल रहा है। 

जानकारी के अनुसार अमृतसर-पठानकोट नेशनल हाईवे पर स्थित टोल प्लाजा सहित विधानसभा हलका दीनानगर के अधीन आते कस्बे बहरामपुर, पुराना शाला, दौरागला, दीनानगर, नरोट जैमल सिंह, झबकरा, गाहलड़ी, मराडा आदि में किसानों द्वारा दिए गए बंद के आह्वान को लेकर पूरी तरह बाजार बंद दिखाई दे रहे हैं और कोई भी आने जाने वाले वाहन बिल्कुल सड़कों पर चलते हुए नजर आ रहे।    

PunjabKesari

आज सुबह करीब 7 बजे ही विभिन्न किसान संगठनों के नेताओं द्वारा बाइपास दीनानगर, कथलौर पुल, तारागढ़ रोड सहित बस स्टैंड दीनानगर चौंक में कड़ाके की ठंड में आज सुबह ही किसान-मजदूर संघर्ष कमेटी के किसान नेताओं ने स्थानिय मेन चौक में नाकाबंदी कर आने जाने वाले राहगिरों को पंजाब बंद के आह्वान की जानकारी दी जा रही है। 

PunjabKesari

वहीं अगर सरहद की जीरो लाइन पर स्थित कस्बा बमियाल की बात करें तो इस कस्बे के बाजार आम दिनों की तरह खुले नजर आ रहे है। इस मौके पर कुछ दुकानदारों से बात दी गई तो उन्होंने बताया कि उनके इस कस्बे में पंजाब बंद को लेकर किसी भी तरह का कोई असर नहीं देखने को मिला और न ही किसी जत्थेबंदी द्वारा उन्हें बंद के लिए कहा गया है। अगर ग्राहक की बात करें तो आज ग्राहक बहुत कम नजर आ रहे हैं क्योंकि आने-जाने वाले सभी वाहन बंद हैं इसलिए ग्राहक अपने घरों से बाहर निकलना पसंद नहीं कर रहे हैं जबकि जम्मू-कश्मीर की सीमा की ओर जाने वाली सड़क किसानों द्वारा बंद कर दिया गया है जिसके कारण जम्मू-कश्मीर से आने वाले वाहनों को भी पूरी तरह से बंद कर दिया गया है जिसके कारण जम्मू-कश्मीर से आने वाले वाहनों को भी पंजाब सीमा में प्रवेश करने से पूरी तरह से रोका जा रहा है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Related News