बादल, सुखबीर व मजीठिया के फूंके पुतले

punjabkesari.in Friday, Aug 31, 2018 - 12:07 AM (IST)

अमृतसर (महेन्द्र): गत दिनों पंजाब विधानसभा में बरगाड़ी, बहबल कलां कांड को लेकर पेश की गई जस्टिस रणजीत सिंह की जांच रिपोर्ट में तत्कालीन मुख्यमंत्री स्थानीय विधायक तथा उस समय के डी.जी.पी. का नाम सामने आने पर वीरवार को आम आदमी पार्टी के पी.ए.सी. सदस्य सुरेश शर्मा के नेतृत्व में स्थानीय भंडारी पुल पर पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल, अकाली दल के प्रधान सुखबीर सिंह बादल तथा पूर्व राजस्व मंत्री बिक्रमजीत सिंह मजीठिया के पुतले फूंके गए। इस अवसर पर सुरेश शर्मा ने कहा कि बरगाड़ी में हुए श्री गुरु ग्रंथ साहिब की बेअदबी से समूचे सिख जगत को भारी ठेस पहुंची।

अब 3 वर्ष के पश्चात इस मामले को लेकर पेश हुई जस्टिस रणजीत सिंह की जांच रिपोर्ट में खुद को सिख धर्म की हितैषी कहने वाली पार्टी अकाली दल के बाबा बोहड़ प्रकाश सिंह बादल का नाम आने से वह पुराने जख्म दोबारा हरे हो गए हैं। इस मौके पर पी.ए.सी. सदस्य सुरेश कुमार शर्मा, दीक्षित धवन, संजीव लांबा, मानव चांडे, रणदीप तेजी, रिक्की ग्रोवर, अनिल मैनी, अशोक कुमार डी.एस.पी. (रिटायर्ड), दीपक गुप्ता, वरुण, हरजीत कौर, कैप्टन बलविन्द्र जोहल, मैडम सुरिन्द्र कंवल कौर, मैडम वालिया, हरजिन्द्र कौर, नरिन्द्र तथा अजय मेहता सहित अन्य वालंटियर्स भी उपस्थित थे।

Des raj