माछीके में बूथ कैप्चरिंग का प्रयास,  नौजवान को मारी किरच

punjabkesari.in Thursday, Sep 20, 2018 - 12:20 AM (IST)

मोगा/निहाल सिंह वाला/ बिलासपुर (बावा, जगसीर,गोपी राऊके): मोगा जिले में वोटरों ने चुनाव को लेकर भारी उत्साह दिखाया। चाहे चुनाव लड़ रहे उम्मीदवार व उनके समर्थकों ने पूरा जोर लगाकर वोटरों को अपने-अपने हक में वोट देने के लिए काफी प्रयास किया, लेकिन फिर भी सायं तक सिर्फ लगभग 56 प्रतिशत मतदान ही हो सका। मिली जानकारी के अनुसार सबसे अग्रणी निहाल सिंह वाला में 57.16 प्रतिशत लोगों ने अपने मत का इस्तेमाल किया, जबकि बाघापुराना हलका जिले में पीछे रहा जिसमें 53 प्रतिशत मतदान हुआ। इसके अलावा मोगा-1 में 57.4 प्रतिशत, मोगा-2 में 57 प्रतिशत, निहाल सिंह वाला में 57.16 प्रतिशत व कोटईसे खां 55.30 प्रतिशत मतदान हुआ। 

वहीं जिला परिषद व ब्लाक समिति चुनाव के लिए मोगा के जिला परिषद जोन बिलासपुर के तहत पड़ते गांव माछीके में आज 50-60 अज्ञात व्यक्तियों ने पोङ्क्षलग बूथ पर कैप्चरिंग करने का प्रयास किया, जिसको गांव निवासियों ने असफल बना दिया। वहीं गुंडागर्दी करने आए लोगों को गांव निवासियों के रोष का शिकार होना पड़ा। गुस्से में आए लोगों ने उनकी गाडिय़ों की तोड़-फोड़ भी की। गौरतलब है कि गांव माछीके में सरकारी सीनियर सैकेंडरी स्कूल में जिला परिषद जोन बिलासपुर व ब्लाक समिति जोन माछीके के लिए वोटें पड़ रही थीं।  इस दौरान उस समय स्थिति तनावपूर्ण बन गई, जब बाहर गाडिय़ों में सवार होकर आए 50-60 अज्ञात लोगों ने आजाद उम्मीदवार दर्शन सिंह सेखों की जहां खींचतान की, वहीं एक अन्य नौजवान नवजोत सिंह पर हमला कर उसको किरच मारकर घायल कर दिया।

Des raj