कोरोना कारण EGS अध्यापक की मौत, अध्यापक संगठनों ने शव रखकर किया प्रदर्शन

punjabkesari.in Friday, May 07, 2021 - 01:07 PM (IST)

तपा मंडीः पंजाब में कोरोना को लेकर हालात दिन-प्रतिदिन बिगड़ते जा रहे है। इसके चलते आज बरनाला की तपा मंडी में कोरोना महामारी के कारण 52 वर्षीय अध्यापिका की मौत हो गई।

समूह अध्यापक जत्थेबंदियों ने शव रखकर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि मृतक ई.जी.एस अध्यापक कांता देवी ने घर-घर जा कर शिक्षा स्तर को ऊंचा उठाने के मकसद से स्कूलों में भर्ती करवाने के लिए अपनी ड्यूटी तनदेही से निभाई थी। उन्होंने कैप्टन सरकार और शिक्षा मंत्री विजयइंद्र सिंगला से मांग करते कहा कि मृतक अध्यापिका कांता देवी को शहीद का दर्ज दिया जाए। साथ ही उन्होंने उनके परिवार के एक मैंबर को सरकारी नौकरी और 50 लाख रूपए बनती आर्थिक मदद का ऐलान करने की मांग की। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि जब तक मदद का ऐलान नहीं किया जाएगा तब तक संस्कार नहीं होगा। 

Content Writer

Vatika