बठिंडा थर्मल प्लांट बंद करने के विरोध में बुजुर्ग किसान ने की खुदकुशी

punjabkesari.in Wednesday, Jul 01, 2020 - 02:06 PM (IST)

बठिंडा(वर्मा): आज सुबह बठिंडा थर्मल प्लांट के गेट के आगे एक बुजुर्ग किसान ने खुदकुशी कर ली। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच आरंभ कर दी है। जानकारी मुताबिकश्री गुरू नानक देव थर्मल प्लांट बठिंडा को बंद करने के आदेश पंजाब सरकार स्थाई तौर पर दे चुकी है, जिस कारण अलग-अलग पक्षों में रोष है। इसी के चलते किसानों में भी भारी रोष पाया जा रहा है, जिसकी शुरुआत आज एक बुजुर्ग किसान ने अपनी शहादत के साथ शुरू कर दी। यह किसान चीमा मंडी जिला संगरूर का बताया जा रहा है। 

आज सुबह यह किसान थर्मल प्लांट के गेट पर आया जिसके हाथ में किसान यूनियन का झंडा और एक तख्ती थी। जिस पर लिखा था श्री गुरू नानक थर्मल प्लांट बठिंडा है ऐतिहासिक शान, मैं करता हूं इसको बेचने से रोकने के लिए जिंद कुर्बान। यहां ही कुछ देर बाद इसकी मौत हो गई। थाना थर्मल पुलिस ने उक्त की लाश को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेज दिया। दूसरी तरफ एसएसपी बठिंडा डा. नानक सिंह का कहना है उक्त की मौत गर्मी के साथ हुई लगती है, फिर भी मामले की पड़ताल की जा रही है। 

Vaneet