कपूरथला में कोरोना वायरस से एक और मरीज की मौत, बुजुर्ग ने तोड़ा दम

punjabkesari.in Wednesday, Jul 22, 2020 - 01:25 PM (IST)

जालंधर/कपूरथला (रत्ता): कोरोना वायरस का कहर पंजाब में लगातार बढ़ता जा रहा है। एक तरफ जहां कोरोना पीड़ितों में विस्तार हो रहा है, वहीं कई पीड़ित कोरोना के खिलाफ जंग लड़ते हुए मौत के मुंह में जा रहे हैं। ताजा मामले में कपूरथला के रहने वाले एक कोरोना पीड़ित की आज मौत हो गई। मृतक की पहचान राज कुमार शर्मा (72) पुत्र माथुर दास निवासी अमन नगर कपूरथला के रूप में हुई है। उक्त व्यक्ति ने जालंधर के सिविल अस्पताल में दम तोड़ा। उक्त व्यक्ति को सांस लेने में तकलीफ होने के उपरांत जालंधर के सिविल अस्पताल में रैफर किया गया था, जहां उसकी आज इलाज दौरान मौत हो गई।

जाने क्या हैं पंजाब में कोरोना के हालात
पंजाब में कोरोना वायरस का प्रकोप दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा है। आलम यह है कि पंजाब में कोरोना वायरस के पीड़ित मरीजों की संख्या 10573 से पार हो गई है। पंजाब में अब तक सामने आए आंकड़ों से मुताबिक अमृतसर में 1334, लुधियाना में 1990, जालंधर में कोरोना वायरस के पॉजीटिव केस 1729, संगरूर में 827 केस, पटियाला में 1092, मोहाली में 574, गुरदासपुर में 322 केस, पठानकोट में 291, तरनतारन 234, होशियारपुर में 378, नवांशहर में 265, मुक्तसर 184, फतेहगढ़ साहिब में 225, रोपड़ में 177, मोगा में 225, फरीदकोट 225, कपूरथला 158, फिरोजपुर में 233, फाजिल्का 154, बठिंडा में 199, बरनाला में 84, मानसा में 81 मामले कोरोना वायरस के सामने आ चुके हैं। यहां राहत की बात यह है कि राज्यभर में से 7453 मरीज कोरोना को मात के चुके हैं। जबकि कोरोना महामारी के 3250 से अधिक मामले अभी भी सक्रिय हैं। इसके इलावा कोरोना वायरस के साथ 266 लोगों की मौत हो चुकी है। 

Vaneet