बुजुर्ग महिला वकील को पहले घर में बनाया बंधक, फिर लाखों का सामान लूट चोर हुए रफूचक्कर

punjabkesari.in Monday, Nov 30, 2020 - 10:13 AM (IST)

फरीदकोट (राजन): बीती रात शहर के एक परिवार में अकेली रहती बुजुर्ग महिला वकील को घर में बंधक बनाकर लुटेरे सोना, नकदी और कार लूटकर फरार हो गए, जिनकी कीमत करीब 12 लाख रुपए बताई जा रही है। वहीं सूचना मिलने पर थाना सिटी के ए.एस.आई. करमजीत सिंह और शविन्दर सिंह ने पी.एच.जी. गुरबचन सिंह और सुरजन सिंह की टीम समेत मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी। 

पुलिस ने केस दर्ज कर लुटेरों की तलाश शुरू कर दी है। सुरिन्दरजीत कौर गिल (68) पत्नी सुखदेव सिंह निवासी गांव ढुड्डी हाल आबाद गली नंबर 5 न्यू कैंट रोड फरीदकोट ने बताया कि वह जिला कचहरी में प्रैक्टिस करती हैं और उनके पति ज्यादातर गांव में ही रहते हैं, जबकि उनका बेटा विदेश गया हुआ है। बीती रात करीब 8.30 बजे वह अपने घर का मेन गेट लगाकर लॉबी में जाने लगीं तो उनका पालतू कुत्ता भौंकने लगा। 

इस दौरान मुंह ढके कुछ नौजवानों ने उनको धक्का मार कर नीचे गिरा दिया और उसे कमरे में बंधक बना लिया। इसके बाद उन्होंने उसे चुप रहने की धमकी देकर कमरे से 1 सैट सोने के जेवर, डेढ़ तोले के कंगन, 6 जोड़ी टॉपस, गोल्ड घड़ी, 2 मोबाइल फोन अलावा 15 हजार की नकदी लूट ली। सुरिन्दरजीत कौर ने बताया कि लुटेरे करीब 10 तोले सोना और नकदी लूटने के बाद उनके घर में खड़ी कार भी ले गए, जिनकी कीमत करीब 12 लाख रुपए है। लुटेरे जाते समय धमकी दे गए कि यदि वह अपने लड़के का विवाह देखना चाहती है तो जुबान बंद रखे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tania pathak

Recommended News

Related News